गोहन-उरई। माधौगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम जमरेही सानी में लंबे समय से सफाई कर्मचारी न होने के कारण स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ रहा है। बताया जाता है कि 10 माह से इस गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती नही है। जिससे रास्तों में गंदगी का अंबार फैला है और नालियां बजबजा रही हैं। खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विचआॅफ मिला। लोग बेहद परेशान हैं।






Leave a comment