उरई। अलग-अलग जगहों पर अज्ञात मिले शवों की पहचान हो गई है। इनमें से सड़क हादसे में मृत युवक की बाइक और मोबाइल गायब हैं जिससे पुलिस चैकन्ना होकर घटना के कारण को लेकर दूसरे पहलुओं पर भी गौर कर रही है।
पाठक के बगीचा के पास बालमुकुंद चैबे के पुत्र आशीष (32वर्ष) का शव सड़क पर क्षतविक्षत हालत में मिला था। जिसकी पहचान नही हो पाई थी। अनुमान लगाया गया था कि कोई अज्ञात वाहन युवक को कुचलकर भाग गया होगा। आज युवक की पहचान हो गई। लेकिन घरवालों ने बताया कि वह बाइक से निकला था लेकिन न तो उसकी बाइक मिली न ही उसके मोबाइल फोन हाथ लग पाये हैं। घरवालों ने इसे लेकर दुर्घटना की बजाय घटना के संभावित कारण गंभीर होने के नजरियें से भी छानबीन करने का आग्रह कोतवाल से किया। कोतवाल आलोक सक्सेना ने जब उन्हंे सूक्ष्म छानबीन का भरोसा दिलाया तब उनको तसल्ली मिल सकी।
दूसरी घटना कालपी के पास हाइवे पर मिले शव की थी। यह शव एक ट्रक ड्राइवर का पाया गया। जिसकी पहचान जयपाल (39वर्ष) निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई।






Leave a comment