30orai03 30orai04उरई। जालौन रोड पर रूरा मल्लू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता के लिए प्रदर्शनी और सभा का आयोजन सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि पहली बार फसल बीमा योजना को इतने प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। नई योजना में बुबाई से लेकर कटाई तक फसल के लिए किसी भी प्रकार की जोखिम में किसान की भरपाई बीमा क्लेम से करने का प्रावधान है।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक सिद्धार्थ पाॅल ने अपने संबोधन में किसान भाईयों से अपील की कि वे योजना को फलीभूत करने के लिए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें। यदि इसमें कोई समस्या आती है तो वे मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। जिला विकास अधिकारी आरएस गौतम ने भी किसानों को इस मामले में जागरूकता का परिचय देने के लिए कहा।
आईसीआईसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी। उनके संबोधन के बाद प्रश्नोत्तर सत्र हुआ जिसमें किसानों ने अपनी जिज्ञासायें उनके सामने रखी और रविंद्र कुमार सिंह ने उनका यथोचित समाधान किया। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. राजीव कुमार सिंह ने खरीफ सीजन में मूंग और उर्द के बेहतर प्रबंधन के बारे में बताया। डाॅ. खलील खान ने किसानों को मृदा नमूने लेने की विधि और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डाॅ. रामप्रकाश ने सांसद भानुप्रताप वर्मा को स्मृति चिन्ह दिया। इस अवसर पर नरपाल सिंह कुठौंद, श्याम सुंदर अकोढ़ी, अबरार अहमद चाकी, अशोक सिंह मड़ोरी सहित कई प्रगतिशील किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ. एमके सिंह ने किया। भूमि संरक्षण अधिकारी, आत्मा परियोजना के परियोजना निदेशक आरके वर्मा, विश्वनाथ सिंह, जिला कृषि अधिकारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जादौन, जिला कृषि अधिकारी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन डाॅ. रामप्रकाश ने किया।

Leave a comment