cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngगोहन-उरई। ग्राम गोरा भूपका में एक माह से फंुके ट्रांसफार्मर को नही बदला गया। जिससे भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त गांव में एक महीने पहले तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गया था जिससे फाल्ट होने के कारण 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों के लगातार शिकायत करने के बावजूद पहले तो फंुके ट्रांसफार्मर को हटवाया ही नही गया। एक सप्ताह पहले जैसे-तैसे विभागीय कर्मचारी फंुके ट्रांसफार्मर को तो उठा ले गये लेकिन उसके बदले नया ट्रांसफार्मर रखने अभी तक नही आये हैं।

Leave a comment