cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngगोहन-उरई। गरीबों को रियायती राशन उपलब्ध कराने के सरकार के मंसूबे पात्र गृहस्थियों की सूची तैयार करने में चल रही मनमानी की वजह से धराशाई नजर आ रहे हैं।
ग्राम गोरा भूपका में किशोरी पुत्र गोयलाल, लक्ष्मी पुत्र रामकिशुन, बड़ी बहू पत्नी महेंद्र, वीरेंद्र कुमार पुत्र रम्जू आदि बेहद गरीब हैं लेकिन फिर भी उनके नाम पात्र गृहस्थियों की सूची से हटा दिये गये। जबकि कोटेदार की मेहरबानी की वजह से ऐसे लोगों के नाम पात्र गृहस्थियों में जुड़ गये हैं जो हर तरह से सुविधा संपन्न हैं। यही हाल कुंडऊ का है। कई गरीबों के पिता और जाति की इंट्रियां लिपिकीय त्रुटि से गलत अंकित हो गई है लेकिन इसकी सजा गरीबों को ही मिल रही है जिन्हें चार महीने से राशन नही मिल रहा है।

Leave a comment