cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 मई को जिला मुख्यालय और सभी तहसील स्तरीय वाह्य न्यायालयों में वृहद लोक अदालतें आयोजित की जायेंगी। यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव पीयूष तिवारी ने एक विज्ञप्ति में दी।

Leave a comment