उरई। गत दिनों मथुरा जाते समय बस की टक्कर लगने से घायल हुए लोगो में शामिल दो लोगों की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई। जिनके शव पहुंचने पर उनके गांव में मातम छा गया।
कालपी तहसील के पड़री गांव से गत् दिनों मथुरा में होने वाले मौन मेला में शामिल होने के लिए कई लोग ट्रैक्टर से जा रहे थे। फिरोजाबाद के पास उनके ट्रैक्टर में पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे 26 लोग घायल हो गये। इनमें भूपसिंह पाल व रामपाल पाल की हालत काफी नाजुक थी और उनका आगरा के लीलाधर अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। आज उनके शव पहुंचते ही पड़री में माहौल गमगीन हो गया।






Leave a comment