कोंच-उरई। आज कोंच कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आईं कुल जमा तीन शिकायतों को लेकर प्रभारी अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये ताकि लोगों का इन दिवसों के प्रति भरोसा बना रहे।

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्या के निस्तारण के लिये पुलिस और राजस्व विभाग मिल कर मौके पर जायें और समस्या का भौगोलिक स्वरूप देख कर समुचित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। इस दौरान कोतवाल शिवमोहन प्रसाद, एसआई विनोदकुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
नदीगांव थाने में एसडीएम मोईन उल इस्लाम की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में आई तीन शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि दो राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये पुलिस और राजस्व कर्मियों की टीमें गठित कर अबिलंव उनका समाधान करने के निर्देश एसडीएम ने दिये। कोंच में आई शिकायतों में अंडा गांव के किसुनप्रसाद ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की, रणवीर सिंह जवाहर नगर कोंच ने भूमि का बटवारा रोके जाने तथा छोटी दोहर निवासी हरचरन ने नाला बन गये चकरोड को चलने लायक बनाने की शिकायत की। कैलिया थाने में आज एक भी शिकायत नहीं आई।






Leave a comment