उरई। बंुदेलखंड विकलांग जनसंस्थान के तत्वावधान में दिव्यांग जनों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर विकलांगों के लिए बालू खनन का पटटा देने सहित कई मांगो पर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
संस्था के जिलाध्यक्ष अजय सिंह अहिरवार के नेतृत्व में दिये गये इस ज्ञापन में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकलांगों को बीपीएल राशनकार्ड जारी करने, गैस कनेक्शन पर 50 प्रतिशत की छूट, जिला पंचायत व नगर पालिका की दुकानों के आवंटन में आरक्षण, हैंडपंप, शौचालय व आवास में आरक्षण, भूमिहीन विकलांगों को पटटे और जिला स्तर पर विकालांगों के लिए रैन बसेरा बनाने की मांग की गई।






Leave a comment