उरई। गत् 30 नवंबर को कोतवाली पुलिस ने एक लाख 91 हजार रुपये के कैश के साथ जिस लावारिस स्कार्पियो का दाखिला कराने का दावा किया था उसमें नया मोड़ आ गया है। एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शपथ पत्र देकर कहा है कि उक्त स्कार्पियो में वह कैंसर से पीड़ित अपनी मां के इलाज के लिए नगदी की व्यवस्था करके निकल रहा था। तभी उसे पकड़कर पुलिस ने लावारिस दर्शाते हुए कोतवाली में दाखिल करा दिया।
तहसील कोंच के ग्राम क्योलारी कैलाश नगर निवासी श्यामजी ने पकड़ी गई नगदी को काला धन की अदला-बदली से जोड़ने के संदेह का निराकरण करते हुए बताया कि उसकी मां कैंसर की रोगी हैं। जिसके लिए उसने अपने मित्रों और रिश्तेदारों से रकम इकटठी की थी। घटना के दिन स्कार्पियो संख्या यूपी 92 आर 2955 में 1 लाख 91 हजार रुपये की व्यवस्था करके वह जा रहा था। रास्ते में किसी जरूरत के लिए वह और गाड़ी में बैठे उसके दो मित्र पास में चले गये। इसी दरमियान पुलिस ने लावारिस समझकर गाड़ी अपने कब्जे में कर ली और तलाशी में उसमें मिली उक्त रकम को कालाधन समझ कर जब्ती की कार्रवाई कर दी।
श्यामजी ने कहा कि उसकी मां ज्ञानवती को लीवर में कैंसर का संक्रमण है। जिनका इलाज मुबंई स्थित टाटा मैमोरियल अस्पताल में किया जाना है। अगर इस वास्ते इकटठी की गई रकम कानूनी पचड़े में फंसने पर इलाज में देरी हो गई तो उसकी मां के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। श्यामजी ने इस आधार पर उसकी रकम को तत्काल वापस दिलाने की गुहार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से लगाई।






Leave a comment