जगम्मनपुर-उरई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी और ग्राम प्र्रधान राहुल मिश्रा के नेतृत्व में पानी भरने की समस्या के निदान के साथ नई सड़क बनाने के लिए किया गया आंदोलन आखिर रंग लाया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोक निर्माण विभाग ने हठधर्मिता छोड़कर सड़क के मध्य से साढ़े चार मीटर की सीमा का अतिक्रमण दोनों ओर से हटवा दिया है और नाली का निर्माण शुरू करा दिया है।






Leave a comment