कोंच-उरई। गल्ला व्यापारियों द्वारा संचालित नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा के आसन्न चुनाव को लेकर यकायक सरगर्मियां बढ गई हैं और चुनाव लडने बाले संभावित उम्मीदवार इसमें वोट करने वाले सदस्यों से संपर्क साधने में जुट गये हैं। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मतदाताओं की कुंडियां खड़काई जा रही हैं, तो वहीं कैसे नैया पार लग सकेगी को लेकर भी गहन रणनीति बनाने में संभावित उम्मीदवार और उनके समर्थक जुट गये हैं। इस चुनाव को कराने की जिम्मेदारी सब रजिस्ट्रार चिट फंड झांसी ने तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह को सौंपी है जिन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नामांकन प्रक्रिया 7 दिसंबर को बल्दाऊ धर्मशाला में संपन्न होगी।
कोंच धर्मादा संस्था यहां की सबसे प्रतिष्ठित संस्था होने के नाते इसके आसन्न चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। यह संस्था नगर की प्रतिष्ठित रामलीला जो अपनी परंपराओं और अनुष्ठानों को लेकर लिम्का बुक ऑफ बल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज की गई है, को संचालित करने के अलावा बल्दाऊ मंदिर, बल्दाऊ धर्मशाला तथा कल्याणराय मंदिर का भी संचालन अपने हाथों में लिये है। इसके पांच साला चुनाव को लेकर हालांकि विस्तृत कार्यक्रम काफी पहले ही चुनाव अधिकारी तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह द्वारा घोषित कर दिया गया था लेकिन जैसे जैसे नामांकन की तिथि 7 दिसंबर नजदीक आती जा रही है, चुनावी बयार ने भी गति पकड़ ली है। चुनाव लडने के इच्छुक संभावित प्रत्याशियों ने अपनी दौड़ धूप बढा दी है और वोटरों को रिझाने में लग गये हैं। कौन वोट किसके प्रभाव में है, को लेकर भी गुणा भाग लगाये जा रहे हैं। अलस्सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं की मिन्नतें की जा रही हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में गल्ला व्यापारी और किसान मतदाता की भूमिका में हैं। चुनाव अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह के मुताबिक 148 गल्ला व्यवसायी तथा 94 किसान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
इस तरह है विस्तृत चुनाव कार्यक्रम
कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा के आसन्न निर्वाचन के लिये नामांकन की तिथि 7 दिसंबर रखी गई है जिसमें पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। उसी दिन शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच का काम निपटा लिया जायेगा और 10 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक नाम बापिस लिये जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 18 दिसंबर को प्रातरू 9 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा और 4 बजे से परिणाम आने तक मतों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। चुनाव अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह ने यह भी जानकारी दी कि संस्था में सभापति, उप सभापति, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष और निरीक्षक (ऑडीटर) के पदों के अलावा 9 सदस्य व्यापारी वर्ग तथा 3 सदस्य किसान वर्ग से चुने जाने हैं। किसान सदस्यों के लिये केवल किसान मतदाता और व्यापारी सदस्यों के लिये केवल व्यापारी मतदाता ही वोट देने के अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि 148 व्यापारी तथा 94 किसान मतदाता यानी कुल 242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के समय पहचान पत्र लाना आवश्यक है। सारी चुनाव प्रक्रिया बल्दाऊ धर्मशाला में संपन्न होगी।






Leave a comment