0 विनियमित क्षेत्र के जीर्णशीर्ण भवन की जगह नया भवन बनाने की है योजना
कोंच-उरई। कई वर्षों से कोंच के लोगों को हिला कर रचाने बाली कोंच महायोजना का प्रस्ताव नियोजन विभाग में पारित होकर शासन को भेजा जा चुका है। वहां से मंजूरी मिलते ही यह महायोजना कोंच में लागू हो जायेगी। यह जानकारी नगर नियोजक झांसी एनके पुष्कर ने यहां पत्रकारों को दी है।
किसी विभागीय कार्य से कोंच आये नगर नियोजक झांसी एनके पुष्कर ने यहां बताया कि यहां प्रस्तावित कोंच महायोजना को लेकर उनके यहां जो भी आपत्तियां दाखिल की गई थीं उनमें से जो आपत्तियां निस्तारण योग्य थी उनका निस्तारण करते हुये बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब यह प्रस्ताव शासन में मंजूरी के लिये लंबित है, वहां से मंजूरी मिलते ही महायोजना यहां लागू हो जायेगी। इसके बाद जो भी निर्माण होंगे वे महायोजना में सुझाये अनुसार ही होंगे। कोंच तहसील परिसर स्थित विनियमित क्षेत्र के जीर्णशीर्ण भवन को लेकर भी उन्होंने बताया कि इसके लिये उन्होंने डीएम के यहां मांग पत्र भेजा है जिसमें नये भवन के निर्माण की मांग की गई है, अगर तहसीलदार इसके लिये स्थान मुहैया कराते हैं तो नया भवन निर्मित करा दिया जायेगा। इसके लिये उन्होंने क्षेत्राधिकारी आवास के सामने पड़ी जमीन को भवन के लिये मुफीद मानते हुये कहा कि इसे हस्तगत करने के लिये पहल की जा रही है। इस दौरान अवर अभियंता रामवीर सिंह भी मौजूद रहे।






Leave a comment