0 नाबालिग दलित किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला
कोंच-उरई। गुजरी 26 नवंबर को कस्बे के बाहरी इलाके महंत नगर से एक नाबालिग किशोरी को बहला फसला कर भगा ले जाने के मामले में दो सगे भाईयों के खिलाफ कोतवाली में पॉक्सो एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे से लगते महंत नगर इलाके में रहने वाले एक दलित बिरादरी के व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत की थी कि उसकी सोलह वर्षीय बेटी को 26 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे कतिपय लोग बहला फुसला कर भगा ले गये। काफी खोजबीन करने के बाद मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले दो सगे भाई अवधेश व अमरसिंह पुत्रगण दीनदयाल के साथ जाते देखी गई थी। इसके बाद लड़की के पिता ने दोनों भाईयों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 366 तथा 7ध्8 पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।






Leave a comment