उरई। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी और पार्टी में घर वापसी के बाद सुर्खरू हुए दिग्गज नेता विष्णुपाल सिंह यादव नन्नू राजा 5 दिसंबर को जनपद में पधार रहे हैं। इस दौरान उनकी जोरदार अगवानी की तैयारियां की जा रहीं हैं। युवा संगठन इसमें खासतौर से मशक्कत में जुटे हैं।
इसके पहले अल्पसंख्यक समाज के लोगों की एक बैठक चुन्ना हुसैन रिजवी की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर हुई जिसमें वीरपाल सिंह दादी जैसे ईमानदार और कर्मठ नेता को जनपद के संगठन की बागडोर सौंपने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आभार जताया गया। उपस्थित लोगों ने मिठाईयां बांटकर हर्ष जताया। विष्णुपाल सिंह नन्हू राजा की घर वापसी को भी इस बैठक में पार्टी के हित में बड़ा कदम बताया गया।
बैठक में असफाक हुसैन, रागिब हुसैन, नबाव आलम, मानसिंह वर्मा, हारून खान, इसरार अहमद, पप्पू भाई, मु. दिलशाद, मु. हामिद, इरसाद खरूसा, जहरुल खान बाबई के अलावा तेज प्रताप यादव, रामकुमार सिंह, कमलेश राठौर आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment