उरई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदम ढाबा के पास ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाइक पर उसके साथ सवार पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुत्र जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। तीन लोग बाइक पर बैठे थे लेकिन कोई भी हेलमेट नहीं लगाये था। नतीजन सभी के सिर में गंभीर चोटें आयीं। जिसके चलते दो की जान चली गई।
विदित हो कि बजरिया के मोहल्ला तिलक नगर निवासी अख्तर खां (५०) अपनी पत्नी चांद बेगम एवं पुत्र इम्तियाज के साथ रविवार शाम बाइक पर सवार होकर कालपी की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार तीनों लोग उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे। गंभीर चोट लगने की वजह से चांद बेगम के घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि अख्तर खां व उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। परंतु गंभीर चोट लगने की वजह से अख्तर खां ने भी रात में दम तोड़ दिया। पुत्र का फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना को लेकर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है। हालांकि चालक का अभी तक पता नहीं चला है। ट्रक जरूर पुलिस ने कल ही जब्त कर लिया था। एक ही परिवार के दो सदस्यों की हादसे में मौत के बाद परिवार के लोग मातम में डूब गये।






Leave a comment