उरई ।कांशीराम कॉलोनी के पास सोमवार को सुबह करीब पौने 8 बजे अधेड़ की लाश मिलने की खबर के बाद पुलिस हरकत मे आ गई । मौके पर पहुँचे बस स्टैंड चौकी इंचार्ज अरुण कुमार यादव के त्वरित प्रयासों से मृतक की जल्द ही शिनाख्त हो गई ।मरने वाला चूड़ी बाजार बज़रिया क्षेत्र का निवासी 40 वर्षीय कल्लू पुत्र बब्बू खान
था ।उसकी हत्या की जाने का संदेह है हालांकि इस पर कोई राय न देते हुए अरुण कुमार यादव ने कहा कि पुलिस अभी छानबीन कर रही है ।






Leave a comment