उरई। कस्बा कालपी के मोहल्ला तरीबुल्ला में युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजीत यादव के मुख्यातिथ्य में समाजवादी जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनसे शिकायती पत्र लिये गये।
कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। लगभग एक सैकड़ा लोगों ने इस अवसर पर पार्टी के लोगों को अपने शिकायती पत्र सौंपें। संबंधित विभाग से मिलकर इन समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर अजीत सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में इसी तरह दो-दो दिन आम आदमी की समस्याओं को सुना जायेगा और उनका समाधान कराया जायेगा। इस मौके पर गुलाब सिंह यादव, दीपू चैहान, रवि चैहान, पुन्नू चैहान, उर्वेश पठान, दीपू यादव, टिंकू पाटकार, विश्वनाथ परमार, पवन निषाद, मुल्लू निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।






Leave a comment