उरई(जालौन)। बहुजनसमाज पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब की 61 वीं पुण्य तिथिपर श्रद्धांजलि व जनसभा के रूप में विधानसभा स्तर पर संपूर्ण जनपद मेंमनायी गयी जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र उरई में मुख्य अतिथि केरूप में भूपेंद्र आर्या मुख्य जोन कोआर्डिनेटर झांसी मंडल झांसीउपस्थित रहे।
सबसेपहले सभी बसपा नेताओं ने अंबेदकर तिराहे पर स्थापित डा. भीमराव अंबदेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बतायेरास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उरई विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशीअजय सिंह पंकज, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि, हीरालालचैधरी जिला महासचिव सहित अनेकों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इसके बादसमारोह का आयोजन स्थानीय रघुवीर धाम सभागार में आयोजित जिसमेंअनेकों वक्ताओं ने बाबा साहब के योगदान की सराहना करते हुये उन्हेंइतिहास पुरुष बताया। इस दौरान कमल दोहरे, रविन्द्र सिंह राजावत,रामदुलारे, ज्ञान सिंह खांगर, राघवेंद्र टिमरों, अनिल पटेल, मनमोहनजाटव, बृजेश बाल्मीकि, श्रीपाल, राजीव भाटिया, जितेंद्र, जितेंद्रसिंह कुशवाहा, विनोद अहिरवार, माताप्रसाद, मनीष आनंद,राजेश तिवारी, संतोष मोर्या, जावेद अख्तर, सिद्धार्थ बौद्ध,बलवान रजक, बृजमोहन कुशवाहा, जितेंद्र परिहार, अनूप बागरिया,सुरेंद्र चैधरी, कपूर सिंह निरंजन, हरचरन ताहरपुरी, भगवान सिंह यादव,रसीद सिद्दीकी, गोविंद प्रजापति, नंदलाल चैधरी, श्रीराम श्रीवास, हरीरामप्रधान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Leave a comment