choriकोंच-उरई बीती शाम उस वक्त जब चारों ओर पूरी तरह से चहल पहल का आलम था, दुस्साहसी चोरों ने एक घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर लाखों का माल पार कर दिया। जब गृहस्वामी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सौ कदम की दूरी पर अपनी ससुराल गया था तभी मौका तड़ कर शाम लगभग आठ बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला। खास बात यह है कि यह सारी घटना चलते रोड पर अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और उसे भी हैरानी है कि आखिर चोरों ने कैसे वारदात का दुस्साहस जुटाया होगा।
बीती शाम लगभग आठ बजे कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर के रहने बाले सत्येन्द्र श्रीवास्तव पुत्र श्रीदयाल अपनी पत्नी साधना और बच्चों के साथ लगते मुहल्ला जवाहर नगर में महज सौ कदम की दूरी पर साधना के मायके अपने बच्चों समेत गया हुआ था। जब वह लगभग दस बजे घर लौटा तो बाहर का ताला टूटा हुआ पड़ा था जिससे वह आशंकित हो उठा और जब घर के अंदर गया तो उसके कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चोर गैस सिलिंडर, एलसीडी तथा स्टोरवेल में रखे पांच हजार नकद तथा लगभग तीन लाख के जेबरों एक हार, चार चूड़ी, दो जंजीरें सोने की आदि पर झाड़ू फेर गये थे। सूचना पर रात में ही कोतवाल शिवमोहन प्रसाद ने मौके का निरीक्षण कर लिया था और वह भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि सरेशाम चालू सड़क पर चोरों ने ताला तोडऩे जैसा दुस्साहस कैसे जुटाया होगा। बहरहाल, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a comment

Recent posts