- ‘छात्रों में बढती अनुशासनहीनता, कारण और निवारणÓ बिषयक संगोष्ठी संपन्न
- बोले एसडीएम, छात्र तभी अनुशासित होंगे जब गुरु और अभिभावक अनुशासित होंगे
कोंच-उरई। सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज में ‘छात्रों में बढती अनुशासनहीनता, कारण और निवारण बिषयक संगोष्ठी संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा कि आज के दौर में अनुशासनहीन होते जा रहे छात्र न केवल स्कूलों बल्कि अभिभावकों की भी चिंता का बड़ा बिषय बनते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन यदि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ अपने संस्कारों से भी परिचित कराया जाये तो उनमें अपेक्षित सुधार की अपेक्षा करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आपाधापी के इस दौर में जहां अभिभावक अपने आप में अति व्यस्त हो गये हैं और उनके पास बच्चों के लिये समय नहीं होता है, वहीं गुरुओं ने भी अपने दायित्वों से मुंह मोड़ते हुये विशुद्घ व्यवसायिक रवैया अख्तियार कर लिया है जिसके दुष्परिणाम सबके सामने हैं।

विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता की अध्यक्षता, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन के मुख्य आतिथ्य तथा एसडीएम मोईन उल इस्लाम, बारसंघ अध्यक्ष अंबरीश रस्तोगी, शिक्षाविद् द्वय प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या मिथलेश नगाइच, शिक्षक संघ के नेता द्वय रामराजा द्विवेदी, महेन्द्र भाटिया, साहित्यकार डॉ. हरिमोहन गुप्त आदि के बिशिष्टï आतिथ्य में संजोये गये इस गरिमापूर्ण संगोष्ठी कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि बच्चे बड़ों से ही सीखते हैं, छात्रों में बढती अनुशासनहीनता इसी का नतीजा है कि हम न तो खुद अनुशासित जीवन जीते हैं और न ही बच्चों को अनुशासन सिखा पाते हैं। हमें पहले खुद अनुशासित रहना सीखना होगा तभी हम बच्चों से अनुशासन में रहने की अपेक्षा कर सकते हैं। अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भी अपने सारगर्भित विचारों में छात्रों के अनुशासनहीन होने की बजहों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि घर परिवार और स्कूल जैसी संस्थायें अपनी जिम्मेदारियों से भटक गई हैं, इन्हें अपने दायित्वों को समझना होगा तभी हम सुशिक्षित और सुसंस्कारित समाज और राष्टï्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। इससे पूर्व विद्यालय परिवार के नेमिचंद्र, वीरेन्द्रसिंह, श्यामशरण, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, सुमन निरंजन, ज्ञानकुंवर, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, बच्चियों कोमल, निशा, प्रिया, आशी, नेहा, ऋचा आदि ने वाणी वंदना और स्वागत गीत गाये। चीफ गेस्ट आरपी निरंजन ने विधायक निधि से स्कूल में निर्माण कार्यों के लिये सात लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की जिसका तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभसिंह सेंगर ने आभार ज्ञापित किया। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे व दीपक गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान देवेन्द्र द्विवेदी, श्रीकांत गुप्ता, कढोरेलाल यादव, नरोत्तम स्वर्णकार, अभयसिंह रवा, आदर्शकुमार पालीवाल, रामकुमार अग्रवाल, छोटू बेहरे, अनूप गुप्ता सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






Leave a comment