उरई(जालौन)। एक हजार एवं पांच सौ रुपये के पुराने नोटबंद हो जाने के कारण जनसामान्य हो हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए जिला जज प्रदीप कुमार कंसल के निर्देशानुसार जनपद जालौन के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न बैंकों में पैरालीगल वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है जो आगामी 30 दिसम्बर तक बैंकों आम जनता को रुपये जमा कराने एवं निकासी कराने और फार्म भरने में मदद करेंगे। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश बैंकों और संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने समस्त वालंटियर्स को अवगत कराया कि अपनी तहसील विधिक सेवा समिति के सविच एवं तहसीलदार से चिन्हित किए गए बैंक की जानकारी करके नियत स्थान पर अविलंब पहुंचकर योगदान देना सुनिश्चित करे।






Leave a comment