0 कोहरा और ठंड की भेंट चढा तहसील दिवस, ठिठुरते रहे अधिकारी
0 तहसील दिवस में आईं कुल 62 शिकायतों में 5 मौके पर निस्तारित
konch1कोंच-उरई। कल मंगलवार की छुट्टी होने के कारण आज बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन गल्ला मंडी में किया गया। कोहरा और शीत लहर के प्रकोप का असर भी तहसील दिवस पर दिखा, दिन बदलने और लोगों को इसकी सूचना नहीं होने के कारण महज 62 शिकायतें ही दर्ज की जा सकीं जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता डीएम संदीप कौर ने करते हुये तहसील दिवस में आने बाली शिकायतों को गंभीरता से लेने की हिदायत अधिकारियों को दी, कहा कि दूरस्थ अंचलों से आने बाली जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्घ और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने पिछले तहसील दिवसों की लंबित पड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के भी निर्देश दिये।
जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन आज गल्ला मंडी में डीएम संदीप कौर की अध्यक्षता एवं पुलिस कप्तान डॉ. राकेश सिंह की मौजूदगी में हुआ। कुल आईं 62 शिकायतों में सबसे ज्यादा 16 शिकायतें बीडीओ कोंच व नदीगांव से जुड़ी थीं। डीएम कौर ने कहा कि तहसील दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और शासन की मंशा है कि जनता को त्वरित न्याय मिल सके लेकिन कुछ अधिकारी इन आयोजनों के प्रति गंभीर नहीं हैं जिसके चलते महीनों समस्यायें लंबित पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। एसपी ने भी अधीनस्थों को हिदायत दी क्राइम से बाबस्ता समस्याओं का मौके पर जांच करते हुये गुणवत्तापरक निस्तारण करें ताकि वह समस्या जड़ से खत्म हो सके। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी प्रीति झा पत्नी पुरुषोत्तम झा ने शिकायत की कि पात्र गृहस्थी की पात्रता सूची में उसका नाम था जिस पर उसे पांच महीने तक खाद्यान्न भी मिला लेकिन बाद में अमीन ने उसका नाम सूची से हटा कर अपनी बहिन और भाभी के नाम सम्मिलित कर दिये हैं। ग्राम सतोह के ग्रामीणों ने प्रधान के साथ मिल कर प्रार्थना पत्र दिया कि रेल विभाग में गांव के पास स्थित गेट संख्या 169 सी क्रॉसिंग के नीचे से अंडर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन यहां अंडर ग्राउंड वाटर लेबिल काफी ऊपर है जिसके चलते यह ब्रिज परेशानी का सबब बन सकता है लिहाजा इसका निर्माण रुकवाया जाये। सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि हरिश्चंद्र तिवारी ने गोशाला के लिये भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। मोहल्ला नया पटेलनगर निवासी नूर मोहम्मद, रघुवीर, कमलेश, बुद्धे, जग्गू, गयाप्रसाद, दीपक कुशवाहा समेत आधा सैकड़ा लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा रोड पर रामबाबू पुत्र ब्रजलाल अबैध कब्जा जमाये है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अतिक्रमण हटवाया जाये। इस दौरान एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह, सीओ एके शुक्ल, सीएमओ डॉ. आशाराम, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडे, डीएफओ बीआर अहिरवार, जिला पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षण के प्रतिनिधि राजेन्द्रप्रसाद बबेले, मंडी सचिव डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान, एडीओ समाज कल्याण बीके निरंजन, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसओ एट मनोज सिंह, एसओ कैलिया वीरेन्द्रसिंह, एसओ कोटरा विमलकांत मिश्रा, नदीगांव से एसआई वीरप्रताप सिंह, एसआई रेंढर संजीवकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts