उरई। बाबा साहब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस जिले भर में मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। जाटव समाज विकास महासभा की बैठक इस सिलसिले में अध्यक्ष रामशरण जाटव की अध्यक्षता में बघौरा स्थित केएस विद्यालय में हुई। जिसका संचालन महामंत्री लक्ष्मीनारायण जाटव ने किया। इसमें 18 दिसंबर को कालपी में होने वाले सामाजिक जन चेतना सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसनेही जाटव, उपाध्यक्ष बलराम जाटव, विशंभर दयाल एडवोकेट, भोलानाथा दलित, मनोज कुमार जाटव कालपी, किशोरी लाल गोयल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शारदा प्रसाद फौजी आदि ने भी संबोधित किया। इं. दुर्गाप्रसाद, हरिश्चंद्र जाटव, माताचरण जाटव, शिवराम, कौशल किशोर, भरत लाल, महेश चंद्र जाटव, पंकज कुमार, ओमप्रकाश बघौरा, रघुनंदन सिंह, लालाराम जाटव, तकदीर सिंह, कमल सिंह, सतीश चंद्र, कमल, प्रीतम सिंह आदि ने भी बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये। जानकारी प्रचार सचिव राजेश जाटव ने दी।
उधर बाल्मीकि स्वच्छकार समुदाय ने सिविल लाइंस वाले चैराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बालघर के समीप राजेंद्र नगर में संतोष बाल्मीकि के आवास पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व अधिशाषी अधिकारी किशोरी बाल्मीकि ने की। संचालन वरिष्ठ समाजसेवी भग्गूलाल बाल्मीकि ने किया। बृजेश बाल्मीकि, संजय भारती, प्रमोद, लल्लन, हरी सिंह, अनूप बाल्मीकि आदि ने भी संबोधित किया।






Leave a comment