उरई। विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ विभिन्न दलों में प्रत्याशियों को लेकर अटकलबाजियां तेज हो गई हैं। अभी तक केवल बसपा ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी तय किये हैं लेकिन कुछ दिनों से इनमें से दो प्रत्याशी बदल दिये जाने की सुगबुगाहट के चलते राजनैतिक क्षेत्रों में सनसनी का माहौल है।
बसपा ने बहुत पहले कालपी से छोटे सिंह चैहान, उरई से अजय सिंह पंकज और माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इनमें से कुछ प्रत्याशियों के जन संपर्क अभियान में हाल के कुछ समय से ब्रेक देखा जा रहा है। अब बताया जा रहा है कि इस सुस्ती के पीछे इन प्रत्याशियों को बदले जाने का संकेत है। हालांकि बैक किये जाने वाली सूची में शामिल प्रत्याशी पार्टी हाईकमान के स्तर पर अभी भी अपने को बरकरार रखने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन बसपा में अंदर खाने तक की खबर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि इनका हटाया जाना तय हो चुका है। मात्र इनके स्थान पर नये चेहरों का ऐलान किया जाना है जो कि केवल औपचारिकता का विषय है। बसपा हाईकमान इस पर निगाह रखे हुए है कि चुनाव लड़ने से मना किये जाने के बाद इनका रुख क्या होता है।
उधर पार्टी हाईकमान में माधौगढ़ क्षेत्र के विधायक संतराम कुशवाहा अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। टिकिट कट जाने के बावजूद उन्होंने कोई बगावती संकेत नही दिया। जिसे पार्टी हाईकमान उनका बड़ा आभार मान रही है। इस वफादारी का भविष्य में कोई बड़ा इनाम उन्हें दिये जाने के आसार जताये जा रहे हैं।






Leave a comment