0 उपाध्यक्ष पद पर अरविंदकुमार अग्रवाल छोटे निर्विरोध निर्वाचित
कोंच-उरई। प्रतिष्ठापूर्ण कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा के चुनाव के लिये बुधवार को बल्दाऊ धर्मशाला में भारी गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष और मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर दो दो प्रत्याशियों ने नामांकन किये, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन अरविंदकुमार अग्रवाल छोटे का आने पर उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता बिल्कुल साफ है। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि सभी नामांकन जांच में सही पाये गये हैं, नाम बापिसी 10 दिसंबर को होगी।
गल्ला व्यापारियों की नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा की जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह की देखरेख में बल्दाऊ धर्मशाला में संपन्न हुई। तहसीलदार का सहयोग तहसील स्टाफ के रजिस्ट्रार कानूनगो अशोककुमार प्रथम, अमीन अतुल शर्मा, रवीन्द्र शुक्ला, निर्भयसिंह यादव, नवीन दीक्षित आदि मौजूद थे। सबसे महत्वपूर्ण पदों अध्यक्ष और मंत्री पदों पर दो दो नामांकन आने के बाद चुनाव काफी कसा हुआ प्रतीत होने लगा है। अध्यक्ष पद पर गंगाचरण वाजपेयी सोहन तथा सुरेश सर्राफ, मंत्री पद पर मौजूदा मंत्री राकेश अग्रवाल के अलावा मिथलेश गुप्ता पिंकू ऊंचागांव ने पर्चे दाखिल किये हैं। उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन अरविंदकुमार अग्रवाल छोटे का आने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। उपमंत्री पर राहुल तिवारी, अखिलेश बबेले, ऑडीटर पर दिलीप अग्रवाल व प्रेमनारायण राठौर, कोषाध्यक्ष पद पर नवनीत गुप्ता व राकेश अग्रवाल लला ने नामांकन किये।
व्यापारी सदस्यों के 9 पदों के लिये 11 प्रत्याशियों जयप्रकाश मुखिया, राहुल तिवारी, राममोहन रिछारिया, संजय गुप्ता, साकेत पटेरया, लक्ष्मणसिंह, आनंद गुप्ता लाहई, राजकुमार अग्रवाल बबलू, अजय रावत, विनय अग्रवाल व ज्ञानेन्द्र सेठ ने पर्चे भरे। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य किसान वर्ग के तीन पदों के लिये 7 प्रत्याशियों डॉ. आनंद गुप्ता, अंशुल मिश्रा, श्रीराम गुप्ता, विवेककुमार, अजयपाल सिंह, ओमशंकर अग्रवाल व सुमित तिवारी ने नामांकन दाखिल किये हैं। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार के मुताबिक सभी नाम निर्देशन पत्र जांच में सही पाये गये हैं, नाम बापिसी 10 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक नाम बापिस लिये जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 18 दिसंबर को प्रातरू 9 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा और 4 बजे से परिणाम आने तक मतों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 148 व्यापारी तथा 94 किसान मतदाता यानी कुल 242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के समय पहचान पत्र लाना आवश्यक है। सारी चुनाव प्रक्रिया बल्दाऊ धर्मशाला में संपन्न होगी।






Leave a comment