उरई। दो थानाध्यक्षों के निरीक्षक पद पर पदोन्नत हो जाने से एसपी राकेश कुमार सिंह ने उनके स्थान पर समायोजन के लिए नई नियुक्तियों की सूची जारी की है। इसमें कोंच, कोटरा और सिरसा कलार के प्रभारियों को हटाया जाना भी शामिल है।
रेढ़र थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्विवेदी की पदोन्नति से प्रभावित रेढ़र थाने में एसपी ने चुनाव कार्यालय से संबद्ध मिथलेश कुमार को थानाध्यक्ष बनाकर भेजा है। इसी तरह कुठौंद में बलवीर सिंह यादव का भी प्रमोशन की वजह से लखनऊ जोन के लिए स्थानांतरण हो चुका है। उनके कार्यमुक्त होने के बाद एसपी ने उनकी जगह गैर जनपद से आये आनंद कुमार को कुठौंद का नया एसओ बनाकर भेजा है।
एसपी ने सिरसा कलार के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत दीक्षित को हटाकर अपराध शाखा से संबद्ध कर दिया है। जबकि उनके स्थान पर शिवमोहन प्रसाद को सिरसा कलार का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। हालांकि यह उनको रिवर्ट किया जाना माना जा रहा है क्योंकि अभी तक वे कोंच कोतवाली का कार्यभार संभाले हुए थे। कोंच कोतवाली की बागडोर रेढ़र में रहकर पदोन्नत हुए देवेंद्र कुमार द्विवेदी को मिली हैै।
कोटरा के प्रभारी निरीक्षक विमल कांत मिश्रा को नियंत्रण कक्ष में बुला लिया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से मुकेश वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोटरा बनाकर भेजे गये हैं।






Leave a comment