07orai03उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से भेंट कर अचानक शुरू हुई तेज शीतलहरी को देखते हुए विद्यालयों का समय सुबह 9 से दोपहर बाद 3 के स्थान पर 10 से 3 करने की मांग की है। इसके अलावा शिक्षकों की लंबित पदोन्नति के प्रस्ताव पर अमल और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर आये शिक्षकों का वेतन लगाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक प्रकाश नारायण पाठक प्रभारी अरविंद नगाइच, अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, संघर्ष समिति के अध्यक्ष इलियास मंसूरी कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अरुण पांचाल शामिल हैं।
महासंघ के पदाधिकारियों ने एक अन्य विज्ञप्ति जारी कर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद में पदस्थ किये गये शिक्षकों के पद स्थापना आदेश मानक और शासनादेश के मुताबिक तत्काल संसोधित करने की मांग की। जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, संघर्ष समिति के अध्यक्ष इलियास मंसूरी और कार्यवाहक जिलामंत्री अरुण पांचाल ने आरोप लगाया कि चंद शिक्षकों के पदस्थापना आदेश नियम तथा कायदे के विपरीत संसोधित किये गये हैं। जिसमें तमाम अनियमितताएं हुई हैं उन्होंने इसे व्यवस्था विरोधी हरकत बताया।

Leave a comment

Recent posts