रामपुरा-उरई। नोट बंदी के कहर से ग्रामीण जनता त्राहि-त्राहि बोल रही है। स्थानीय पोस्ट आॅफिस में 24 नवंबर से कैश नही आया। स्टेट बैंक का प्रबंधन कह रहा है कि जब वे अपने ही ग्राहकों को कैश नही दे पा रहे है तो वे ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे भेजे। ग्रामीण क्षेत्र का पोस्ट आॅफिस होने से यहां छोटे किसानों की बचत रहती है जो जरूरत के समय भी वे नही निकाल पा रहे जिससे उनमें जबर्दस्त आक्रोश छाया हुआ है। पोस्ट आॅफिस के बाबू मकबूल खान से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि उनकी मजबूरी है वे क्या कर सकते हैं।






Leave a comment