0 सरकार यदि शिक्षकों के प्रति संवेदनशील है तो पुरानी पेंशन तत्काल बहाल करे
0 नदीगांव के शिक्षक अपने वेतन से करेंगे मृतक शिक्षक के परिजनों की मदद

konch8कोंच-उरई। लखनऊ में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों के आंदोलन में वीभत्स तरीके से हुये लाठी चार्ज में मौत के आगोश में समाये शिक्षक रामाशीष और घायल शिक्षकों के प्रति आस्था और समर्पण को लेकर एक आक्रोश सभा बीआरसी कनासी पर विकास खण्ड नदीगांव के शिक्षकों ने आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें दिवंगत शिक्षक को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गयी। उपस्थित शिक्षक नेताओं और आंदोलन में घायल होकर लौटे शिक्षकों ने सभा को संबोधित किया।
आंदोलन में शामिल रहे शिक्षक अजय सिंह, संदीप पटेल, हरदेव सिंह, हरपाल सिंह यादव ने आप बीती सुनायी और सदन से मांग की कि इंसाफ के लिये नयी रणनीति तय की जाये। उपवन कुमार निरंजन ने प्रस्ताव रखा कि मृतक शिक्षक के परिजनों को प्रत्येक शिक्षक अपने वेतन से सीधे विभाग द्वारा सहयोग के रूप में दे जिससे एकता के साथ समर्पण का संदेश पूरे प्रदेश में जा सके। शिक्षक हरपाल सिंह यादव ने संचालन करते हुये मांग रखी कि प्रदेशीय संगठन को सदस्यता की धनराशि सीधे तौर पर मृतक के परिजनों को देकर अपनी उदार प्रवृत्ति का संदेश देना चाहिये। नदीगांव ब्लॉक से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत वाजपेयी ने कहा कि आज माता सरस्वती की आंखों में आंसू हैं आखिर एक मां ने बेटा खोया है। लेकिन अपने शिक्षक साथी की शहादत बेकार नहीं जायेगी क्योंकि इतिहास साक्षी है जिन सरकारों ने शिक्षक की मांगो की अनदेखी की उनकी सत्ता लौटकर नहीं आयी, शिक्षक जावेद अमहद ने कहा कि जो घटना हुयी उसमें सरकार की संलिप्तता स्पष्ट दिखाई दे रही है जिसका खामयाजा भविष्य में उसे भुगतना होगा। शिक्षक नेता इन्द्रपाल सिंह गुर्जर, प्रेमचन्द निरंजन, वीरेन्द्र सिंह चैहान ने आर्थिक इमदाद भी अपनी ओर से मृतक के परिजनों को देने की घोषणा की जिसका सभी ने स्वागत किया। शिक्षक संजय सिंघाल, श्यामसुंदर वर्मा, दिलीप तिवारी, संदीप शुक्ला ने कहा कि अब कहने की अपेक्षा करने का समय है। शिक्षक संघ मंत्री पद के प्रत्याशी अनुराग निरंजन ने कहा कि जोश के साथ हमें होश से काम लेना होगा तभी सफलता मिलेगी। शिक्षक अजीत यादव ने कहा कि समय रहते प्रदेश सरकार नहीं चेती तो वही हश्र होगा जो वीरबहादुर सिंह की सरकार का हुआ था। कृष्णकांत बाजपेयी, अशोक बबेले, संजय सिंघाल अजय पटेल, अजय सिंह, जावेद अहमद, अजीत यादव, इस्मातुल्ला, योगेश निरंजन, संदीप निरंजन, हरदेव निरंजन, अमित पटेल, अनिल निरंजन, निशातुलला, प्रेमचंद्र निरंजन, उपबन सिंह निरंजन, इंद्रपाल, हरपाल यादव, केशव दास, सुघरसिंह, विवेक कुमार, संदीप शुक्ला, ओमप्रकाश, रामराजा जादौन, करणबीर, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts