उरई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के आवाहन पर चलाई जा रही शिक्षा सुरक्षा एवं स्वाभिमान यात्रा का पड़ाव गुरुवार को ग्राम रिनियां में था। यात्रा के पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। बाद में यह कार्यक्रम एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्याम संुदर चैधरी ने की और राजेश प्रजापति ने संचालन किया।
सभा को संबोधित करते हुए यात्रा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संतराम नीलांचल ने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान एवं युवाओं और महिलाओं के बारे में अगर कोई पार्टी सोचती है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने संप्रग सरकार के समय गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा लागू कराये गये खाद्य सुरक्षा कानून का हवाला दिया और कहा कि इस एतिहासिक कार्रवाई की वजह से समाज के अंतिम छोर पर खड़े परिवारों को मोटा अनाज, चावल और गेंहूं मात्र दो और तीन रुपये किलो की दर से मुहैया कराया जा रहा है जो कि काफी बड़ा क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वाभिमान यात्रा के माध्यम् से इसी तरह से गरीबों को सुरक्षित आवास सहित अन्य बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए अभियान छेड़ रही है। उन्होंने कहा कि दलितों और गरीबों की आवाज सीधे मुख्यमंत्री तक लिखकर पहुंचाई जायेगी।
इस दौरान कांगे्रस के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चैधरी ने कहा कि दलितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1989 में प्रधानमंत्री की हैसियत से कांग्रेस के महान नेता राजीव गांधी जी ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम लागू कराया था लेकिन बसपा की नेता बहन मायावती ने सहयोग देकर कल्याण सिंह की जिस सरकार को गठित कराया उसने इस अधिनियम की व्यवस्थाओं को कमजोर करके इसे पंगु बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजमोहन श्रीवास, वीरदास, सरोज वर्मा, कैलाश एडवोकेट रिनियां, राकेश महाराज, गिरजा शंकर चैधरी, अभिषेक चैधरी, भारत सिंह, भगवान दास नेता, अरविंद शक्तिमान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






Leave a comment