कोंच-उरई। जन चैपालों में हिस्सा लेने जा रहे अधिकारियों को सड़क पर मिट्टी लदा एक ट्रेक्टर दिखाई दिया जिसे रोककर उन्होंने जरूरी कागजात मांगे लेकिन ड्राइवर कागजात नहीं दिखा सका जिसके चलते उन्होंने ट्रैक्टर कोतवाली में दाखिल करा दिया।
मिट्टी के अवैध खनन का धंधा कोंच इलाके में गुलजार होने के बीच आज अधिकारियों ने एक और मामला पकड़ लिया। जन चैपाल में नदीगांव इलाके की ओर जाते वक्त एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने ग्राम भदेवरा के पास सड़क पर दौड़ रहे एक ट्रैक्टर को रोक कर देखा तो उसमें मिट्टी भरी थी। उन्होंने खनन से संबंधित कागजात जब मांगे तो ड्राइवर कागज नहीं दिखा सका। एसडीएम ने ट्रैक्टर को कोंच कोतवाली में दाखिल करा दिया है।






Leave a comment