0 प्रमोशन के बाद एक और प्रमोशन है कोतवाली का चार्ज
0 गोकशी, जुआ और चोरी की वारदातों से निपटना होगी नये कोतवाल के लिये चुनौती
कोंच-उरई। कोंच के प्रभारी निरीक्षक शिवमोहन प्रसाद को शायद कोंच कोतवाली रास नहीं आई जिसके चलते महज एक महीने में ही उनको यहां से चलता कर दिया गया और उनके स्थान पर रेंढर थाने के एसओ रहे देवेन्द्रकुमार द्विवेदी को यहां का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। नये कोतवाल ने आज यहां आकर पदभार ग्रहण कर लिया है, युवा होने के साथ ऊर्जावान भी हैं लेकिन कोतवाली में गोकशी, जुआ और अबैध शराब की बिक्री उनके सामने चुनौतियों के पहाड़ जैसे हैं जिनसे निपटना उनकी शायद पहली प्राथमिकता होगी और उन्होंने कहा भी है कि कोतवाली क्षेत्र में संगठित अपराधों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। नवागंतुक कोतवाल के लिये यह भी डबल प्रमोशन है कि दो स्टार से नवाजे जाने के बाद उन्हें थाने से कोतवाली में भेजा गया है।
निवर्तमान कोतवाल शिवमोहन प्रसाद के तबादले के पीछे के कारकों पर अगर नजर डालें तो गोकशी और चोरी की बढती वारदातों के अलावा आम जनता से संवाद नहीं स्थापित कर पाने को लेकर वे हटाये गये। उनका कार्यकाल यहां बहुत ही छोटा रहा, लगभग पैंतीस दिन वे यहां रह पाये और उन्हें फिलहाल सिरसा कलार भेज दिया गया। एसपी डॉ. राकेश सिंह ने यहां पदस्थ रहे प्रभारी निरीक्षक शिवमोहन प्रसाद को हटा कर देवेन्द्रकुमार द्विवेदी को कोंच कोतवाली का नया कोतवाल नियुक्त किया है। नये कोतवाल ने आज यहां आकर चार्ज भी ले लिया है और अपनी प्राथमिकतायें भी गिना दी हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से बाकिफ होना चाहते हैं इसके बाद देखना होगा कि यहां कौन से अपराध कानून और व्यवस्था को प्रभावित करने बाले हो सकते हैं। 2001 बैच के एसआई द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा कि जैसा कि उन्हें यहां के संगठित अपराधों के बारे में बताया गया है, उनका प्रयास रहेगा कि नागरिकों को इन अपराधों की छाया से निजात दिला सकूं।






Leave a comment