उरई। माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश मंत्री डाॅ. राकेश निरंजन के आवास पर हुई आपात बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक साथियों के ऊपर बर्बर लाठीवर्षा पर आक्रोश जताते हुए इसकी निंदा की गई। शिक्षक नेताओं ने सबसे ज्यादा रोष लाठी चार्ज के दौरान डाॅ. रामाशीष सिंह की मौत को लेकर था। शिक्षक नेताओं ने कहा कि यह सामूहिक हित के लिए उनकी शहादत है जिसे शिक्षक साथी कभी भुलायेंगे नहीं। उक्त घटना के विरोध में जिले भर के शिक्षक 8 दिसंबर को सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे। बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है।
इस अवसर पर डाॅ. राकेश निरंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह के दमनात्मक तरीके अपनाकर शिक्षक समुदाय की अपने जायज अधिकारों के लिए संघर्ष की आवाज को दबा नही पायेगी। बैठक में पहले डाॅ. रामाशीष सिंह के निधन पर दो मिनट का सामूहिक मौन धारण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। डाॅ. राकेश निरंजन ने कहा कि रामाशीष सिंह का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा। सभी शिक्षक साथी उनसे प्रेरणा लेकर अपने अधिकारों के लिए निर्भीक संघर्ष करते रहेंगे।
बैठक में अजित सक्सेना, योगेश द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. रवि शंकर अग्रवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, अरविंद शुक्ला, रामजी गुर्जर, डाॅ. अरिमर्दन सिंह, रामकिशुन वर्मा, डाॅ. धर्मेंद्र मिश्र, राजेश मिश्रा, विनोद मिश्र, डाॅ. रवि शंकर पांडेय, अरविंद द्विवेदी, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, मिथलेश त्रिवेदी, नरेंद्र कुमार सिंह, सुमनेंद्र पांडेय, युद्धवीर कंथरिया, महेंद्र भाटिया, रामअवतार निरंजन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।






Leave a comment