कोंच-उरई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन उर्फ छुन्ना बिरगुवां ग्रामीणो के द्वारा 13 दिसम्बर को 2 बजे सम्मानित किये जायेगे। ग्राम भदारी के ग्रामीणो ने बताया कि जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इस समय गाॅव गाॅव जाकर जन समस्यायें सुन रहे है तथा उनका निराकरण भी करा रहे है साथ ही गाॅवों के विकास के लिये योजनायें भी बना रहे है इसी कारण हम लोग उनका सम्मान समारोह कर उत्साह वर्धन करना चाहते है। जिससे और जनप्रतिनिधियों को प्रेरणा मिले।






Leave a comment