कोंच-उरई। जालौन कोंच रोड पर बसों की कमी को देखते हुये शासन के आदेश पर परिवहन विभाग ने एक नई बस की शुरुआत की जिसको समाजवादी पाटी के वरिष्ठ नेता ए.सी.एम. इण्टर काॅलेज के प्रबंधक व किराना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सरनाम यादव ने हरी झण्डी दिखाकर कोंच से जालौन के लिये रवाना किया। रोडवेज बस स्टैण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा इस रुट पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुये शासन ने इस बस सेवा को चलाने का आदेश परिवहन विभाग को दिया है जो आज से शुरु हो रही है। इस मौके पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र तिवारी सपा नेता पूर्व प्रधान राजेन्द्र निरंजन शिवांग दुबे छोटू टाईगर संतोष यादव सुरेन्द्र सिंह मनोज इकड़या सभासद माजिद अली गौरी याशीन कुरैशी अनिल पटेल राजू पटेल ए.आर.एम. रामकुमार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment