10-konch-04कोंच-उरई। न्यायपंचायत पनयारा के गाॅव पड़री और पनयारा के आॅगनवाड़ी केन्द्रो पर मनाया गया वजन दिवस जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वनज किया गया और उसकी रिपोर्ट जाँच अधिकारियों को भेजी गई। पड़ी में तीनो केन्द्रो पर उक्त दिवस मनाया गया जिसमें कार्यकत्री पदमा देवी सीमा संचान सीमा निरंजन पनयारा में शांति देवी रचना पटेल पुष्पा देवी आदि उपस्थित रही।

Leave a comment

Recent posts