10-konch-02कोंच-उरई। बारह बफात के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये कोतवाली में उपजिलाधिकारी मुईनुल्ल इस्लाम की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार शुक्ल की मौजूदगी व नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक देेवेन्द्र द्विवेदी के संचालन में शांति सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी मुईनुल्ल इस्लाम ने कहा जो समस्यायें आप लोगो ने रखी उनका हरहाल में होगा निदान साफ सफाई की व्यवस्था ठीक हो इसके लिये आदेशित किया तो सुअरो पर प्रतिबंध लगाने के लिये स्थानीय सुअर पालको की बैठक बुलाने का आदेश किया। पुलिस उपाधक्षीक अवधेश कुमार शुक्ल ने कहा मुहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी। इस मौके पर एस.एस.आई.अजय कुमार सिंह चैकी प्रभारी द्वय रवीन्द्र त्रिपाठी संजीव यादव सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी जयवीर सिंह यादव एच.सी.पी. श्यामबाबू विद्युत विभाग के जे.ई. कन्हैयालाल सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध मिश्रा सपा नेता सरनाम यादव कढ़ोरेलाल यादव हाजी सेठ नसरुल्ला हाजी रहम ईलाही कुरैशी इरशाद अहमद सभासद काजी फहीमउद्दीन शकील मकरानी हरिश्चन्द्र तिवारी राजू चमरसेना संजय सोनी अजय रावत हाजी मुहम्मद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts