उरई। कांग्रेस पार्टी की शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान यात्रा का पड़ाव शनिवार को कुकरगांव में रहा। इस अवसर पर आयोजित सभा में यात्रा के प्रदेश संयोजक संतराम नीलाचंल ने पीएम मोदी के नोट बंदी के फैसले पर जमकर तीर चलाये। उन्होंने कहा कि यह कुछ कारपोरेट घरानों की मंशा पूरी करने के लिए गरीबों की बर्बादी का कदम है।
संतराम नीलाचंल ने कहा कि बाजार ठप्प हो जाने से दुकानों में काम करने वाले लोगों से लेकर निर्माण कार्यों में लगे मजदूर तक का रोजी रोटी का जरिया छिन गया है। नियोक्ता कामगारों की छटनी करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होनंे कहा कि यह रोज कमाने खाने वाला वर्ग है जो कि भुखमरी से महीनों तो क्या दिनों तक के बचाव की क्षमता नही रखता। यह वर्ग हिंदुस्तान का असली आवाम है। नोटबंदी के तांडव में इस वर्ग को जिजीविषा तोड़ते देखा जा रहा है जबकि कालाधन की समाप्ति के लिए चलाये गये इस अभियान की वजह से कोई धन्नासेठ सड़क पर आ गया हो इसकी एक मिसाल नही है।
उन्होंने कहा कि गरीब जनता को पीएम मोदी की इस करतूत का उत्तर प्रदेश विधानसभा के आने वाले चुनाव में कड़ा जबाव देने की तैयारी कर लेनी चाहिए तांकि भविष्य में कोई अन्य सरकार उन्हें अपने शौक और प्रयोग के लिए बलि का बकरा बनाने का अनर्थ न कर सके।
कुकरगांव में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के 70वें जन्म दिवस का जश्न भी कांग्रेसियों ने मनाया। उन्होंने दलित बस्ती में बैठक आयोजित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम सुंदर चैधरी ने कहा कि सोनिया गांधी के मन में दलितों के लिए जो दर्द है उसका सानी किसी भी पार्टी के दूसरे नेता में नही है। इसलिए उनके जन्मदिन को सार्थक करने के लिए जिले के कांग्रेस जनों ने यहां की दलित बस्ती का चुनाव किया है। कांग्रेस जनों ने संप्रग सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में दलितों के उत्थान के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी।
दलित बस्ती में कांग्रेसियों ने फल एवं मिष्ठान का भी वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम के बांशिदे सभा में मौजूद रहे।






Leave a comment