कोंच-उरई। मोहम्मद साहब के जन्मदिन को बृहत तरीके से मनाने के लिये सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही कुरैशी के आवास पर एक विशेष बैठक सैययद मुश्ताक अली एड. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संचालन किया रमजान बाबू ने। बैठक में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये काजी बशीरउद्दीन ने कहा कि पिछली बार जूलूस के दौरान त्रुटियाँ हुई उनकी पुनरावृत्ति इस बार न हो समय से पहले जूलूस न उठे सभी बन्धु आ जाय तभी जुलूस की शुरुआत की जाये। हाजी रहम इलाही कुरैशी ने कहा हमारा सबका उद्देश्य रहता है कि अधिक से अधिक मोमिन भाई इस जुलूस में शिरकत करे बोलने वाले वक्ता सही समय पर पहुॅचे और जुलूस को कामयाब बनायें। इस बैठक में सैययद शौकत अली हलीम एड.हाजी चन्दा चैधरी इस्लाम बाबा इरसाद अहमद पूर्व सभासद समसुद्दीन मंसूरी नईम कुरैशी अनवर खलीफा नन्नू कुरैशी शकील मकरानी कमरुद्दीन कबाड़ी सईद अहमद सभा सद मुन्ना मंत्री आदि।






Leave a comment