उरई। वजन दिवस का शनिवार को पहला दिन था। इसके तहत शहर के आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषण जांचने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराया गया। तीन केंद्रों में स्वयं जिलाधिकारी संदीप कौर निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उन्होंने मोहल्ला शिवपुरी वार्ड नं. 21 में दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण पहले किया। एक केंद्र में तीन बच्चों का वजन उन्होंने खुद कराया जिसमें एक बच्चा लाल श्रेणी में और तीन सामान्य निकले। जिलाधिकारी के निरीक्षण के लिए पहुंचने तक इसमें 30 बच्चों का वजन लिया जा चुका था।
दूसरे केंद्र पर एक बच्चा लाल श्रेणी का और दो बच्चे पीली श्रेणी के जिलाधिकारी के सामने कराये गये वजन में निकले। इस केंद्र पर उनके पहुंचने तक 35 बच्चों का वजन हो चुका था।
उधर लहरियांपुरवा के आंगनवाड़ी केंद्र पर उनके पहुंचने के समय तक 35 बच्चों का वजन लिया जा चुका था। यहां भी उन्होंन 3 बच्चों का वजन लिटमस टेस्ट के बतौर अपने सामने कराया। जिनमें एक बच्चा पीली श्रेणी का निकला जबकि दो बच्चे सामान्य रहे।
उधर 12 दिसंबर को वारावफात का अवकाश घोषित हो जाने से वजन दिवस के द्वितीय चरण की तिथि बदल दी गई है। अब 13 दिसंबर को डकोर, जालौन, नदीगांव, रामपुरा और कदौरा विकास खंडों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा।






Leave a comment