0 सड़क की इंटरलॉकिंग के लिये भूमि पूजन किया
कोंच-उरई। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने कहा है कि पालिका क्षेत्र का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। नगर का चहुंमुखी विकास पालिका की प्राथमिकता है और नागरिक जहो भी काम के लिये सुझाव देंगे, उसी अनुरूप कार्य कराया जायेगा। यह बात उन्होंने यहां चैपरा के पास इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के भूमि पूजन के दौरान कही।
कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर व प्रताप नगर में चैपरा तालाब पुलिया से कैलिया बाईपास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य प्रस्तावित है, यह कार्य नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत होना है। सड़क निर्माण से पूर्व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने सभासदों के साथ भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासद बादाम सिंह कुशवाहा, अनुराग गुप्ता, संजय सोनी, अजय गुप्ता, राघवेन्द्र तिवारी, ठेकेदार मयंक गुप्ता, रामदास गुप्ता, पप्पू चैधरी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष देवीदयाल रावत, कढोरेलाल यादव, नंदकुमार तिवारी, मनमोहन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment