0 कोतवाल ने कहा, सिविल ड्रेस में होने के कारण नहीं पहचान सके
cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngकोंच-उरई। सिविल ड्रेस में चौराहे पर भीड़ के बीच खड़ा एक सिपाही बीती देर शाम कोतवाल के हाथों पिट गया। इस घटना के बाद सिपाही ने उच्च अधिकारियों के यहां इसकी शिकायत की है। इस मामले में कोतवाल का कहना है कि चूंकि सिपाही सिविल ड्रेस में था लिहाजा वह पहचान नहीं सके जिसके चलते एकाध हाथ उसको पड़ गया हो सकता है।
बीती देर शाम गश्त पर निकले कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी रुटीन गश्त पर निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी चंदकुआ चौराहे पर पहुंची, वहां कुछ लोग मजमा लगाये खड़े थे। कोतवाल ने गाड़ी रोक कर उन लोगों को खदेड़ लिया। उसी भीड़ में एक सिपाही भी सिविल ड्रेस में खड़ा था जिसे कोतवाल ने थप्पड़ जड़ दिये। इस घटना के बाद सिपाही ने मामले की ओरल शिकायत उच्च अधिकारियों के यहां की है। कोतवाल का कहना है कि चूंकि वह कोतवाली में नये आये हैं और सभी सिपाहियों को पहचानते भी नहीं हैं। उक्त सिपाही सादा कपड़ों में था लिहाजा वह उसे नहीं पहचान सके जिसके चलते एकाध थप्पड़ उसे पड़ गया हो सकता है।

Leave a comment

Recent posts