0 ग्राम किसुनपुरा, परैथा व डाड़ी में जन चैपालें लगाकर सरकार की योजनायें बताईं
konch1कोंच-उरई। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने ग्रामीणों से कहा कि खुले में शौच की आदत बदलें और अपने धरों में ही शौचालय बनवा कर महिलाओं को सम्मान दें, शौचालय बनवाने के लिए सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। यह बात उन्होंने गांवों में लगाई गईं चैपालों के दौरान कही।
सशक्त गांव विकसित प्रदेश कार्यक्रम के तहत एसडीएम व तहसीलदार ने विकास खंड कोंच के ग्राम किसुनपुरा, परैथा व डाड़ी में जन चैपालें लगाकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया। एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वह शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। अपनी ग्राम पंचायत के सेकेट्री से मिलें यदि पात्र हों तो आवेदन करें। समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन योजना सहित जो भी योजनाएं संचालित हैं उनके बारे में जानें। उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। यह कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा ही किया जाता है। वहीं उन्होंने शिक्षा पर भी बिशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं शिक्षित हों और अपने बच्चों को भी शिक्षित करायें। तहसीलदार भूपाल सिंह ने राजस्व संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा की भूमि तालाब, मरघट, कब्रिस्तान, गूल, चकरोड आदि पर अतिक्रमण अपराध है। इन स्थलों पर कब्जा न करें। गांव की बेहतरी के लिए कार्य कर पूरा सहयोग ग्राम पंचायतों को दें। ग्रामीणों ने कोटेदारों की शिकायत कर आरोप लगाया कि पात्र गृहस्थी चयन में पात्रों को दर किनार किया गया है। जिसकी जांच के आदेश एसडीएम ने मौके पर दिये। साथ ही आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह समय पर खाद्य सामग्री का वितरण करायें। इस दौरान वीरेंद्र निरंजन, पवन तिवारी, बृजेश निरंजन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a comment