konch3कोंच-उरई। विदेशों की तर्ज पर यहां भी पुलिसिंग का नया अध्याय आज कोतवाली के इतिहास में जुड़ गया है। मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी परियोजना यूपी 100 आज से जालौन जनपद में भी शुरू हो गई है जिसके तहत कोतवाली को तीन गाडियां फिलहाल मिल गई हैं जो अपने निर्धारित प्वाइंट्स पर बिल्कुल मुस्तैद नजर आईं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय मुहैया कराने के लिये जो यूपी 100 योजना शुरू की है वह जिले के साथ कोंच में भी प्रारंभ हो गई हे। कोतवाली को तीन गाडियां मिली हैं जिनमें एक इनोवा और दो बोलेरो गाडियां शामिल हैं। इन पर लगाये गये स्टाफ को पूर्व में ट्रेनिंग दी जा चुकी थी और प्रत्येक गाड़ी में ट्रेंड पुलिस मैन लगाये गये हैं। यूपी 100 योजना को लेकर बताया गया है कि इन गाडियों के क्षेत्र निर्धारित कर दिये गये हैं। कहीं भी कोई घटना घटती है तो नागरिक को 100 नंबर डायल करना पड़ेगा जो सीधा लखनऊ से कनेक्ट है, वहां से घटना का स्थान पूछा जायेगा और जो भी गाड़ी उस स्थान से सबसे नजदीक होगी उसे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये जायेंगे। गाड़ी में कुछ सुविधायें भी उपलब्ध कराई गई हैं। मसलन, मेडिकल किट, एमडीटी, दंगा नियंत्रण उपकरण, लाकेशन टैग, वायरलैस आदि से गाडियां लैस हैं। एक गाड़ी को जितने प्वाइंट बनाये गये हैं, गाड़ी उन प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग करती रहेंगी। कहा तो यह गया है कि शहर में 15 मिनट तथा गांवों में 20 मिनट में यह गाडियां पहुंचेंगीं। शहर की तो बात मानी जा सकती है कि निर्धारित समय में पुलिस पहुंच जायेगी लेकिन ग्रामीण अंचल में 20 मिनट की बात इस लिये बेमानी लग रही है कि यहो की सड़कें इतनी खराब हैं कि पंद्रह मिनट का भी सफर एक घंटे में तय हो पाता है। ऐसी स्थिति में समय को लेकर किये जाने बाले दावे पर संदेह है।

Leave a comment