उरई। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतराम नीलांचल ने शनिवार को ग्राम ऐंधा में जनसभा की। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जुटने से वे गदगद नजर आये। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी की कार्रवाई पर तीखा आक्रोश जताया और कहा कि उन्होंने गरीबों की बर्बादी के लिए यह कदम उठाया है।
ऐंधा में ग्रामीणों के अच्छी-खासी संख्या में जमावड़े से उत्साहित कांग्रेस नेता संतराम नीलांचल ने यहां धुआधार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि इस कदम से देश में भ्रष्टाचार का अंत हो जायेगा और लोगों को अपने जायज काम कराने व अधिकार और सुविधाएं हासिल करने के लिए लालची अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जलील किये जाने की स्थिति पूरी तरह दूर हो जायेगी। लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नही आ रहा है। अधिकारी आज भी पूरी दादागीरी से रिश्वत मांगने और वसूलने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी सब्जबाग दिखाया था कि इससे बड़ी तादाद में कालाधन सरकारी खजाने में जमा होगा। जाहिर है कि सरकारी खजाने के मालामाल होने के बाद लोगों को मंहगाई से रियायत मिलनी चाहिए थी लेकिन पेट्रोलियम पदार्थाें की मूल्य वृद्धि जैसे कदमों के द्वारा सरकार ने अपनी असल मंशा उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संसाधनों को अमीरों के ऐशोआराम में झोकने में विश्वास करती है। जबकि गरीब आदमी इस सरकार में शिक्षा, इलाज जैसी बुनियादी सेवाओं तक के लिए तरस रहा है। लोगों ने नीलांचल के भाषण का बार-बार तालियां बजाकर पुरजोर समर्थन किया।






Leave a comment