कोंच। आगामी 20 दिसंबर को प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और ब्लॉक के सभी प्राइमरी स्कूलों में जाकर संपर्क अभियान छेड़ दिया है।

ब्लॉक कोंच में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेन्द्रकुमार निरंजन बबले तथा मंत्री पद पर भाग्य आजमा रहे दिनेशचंद्र नामदेव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज ब्लॉक क्षेत्र के पनयारा, गुरावती, कैथी, सिमिरिया, पडऱी, मनोहरी, बरसेसी, ताहरपुरा, दिरावटी, वरोदा, भदारी, चमरसेना, अटा, कुंवरपुरा, लौना, बस्ती, भदेवरा आदि गांवों में पहुंचे जहां शिक्षकों के बीच उन्हें भारी समर्थन मिलने का दावा किया गया। प्राथमिक शिक्षकों का कहना है कि बबले और नामदेव कई टर्न से शिक्षक संघ के अध्यक्ष मंत्री रह चुके हैं और इनमें शिक्षकों की लड़ाई लडऩे का पूरा माद्दा है। शिक्षकों का यह भी मानना है कि एक अच्छे प्रत्याशी में जो गुण होने चाहिये वे इन प्रत्याशियों में हैं लिहाजा परखे हुओं पर ही विश्वास जताने में उन्हें समझदारी दिखाई दे रही है। इस दौरान रामशरण निरंजन, हर्ष गुप्ता, अरविंद मंगरा, अनिल निरंजन, अरविंद भड़ारी, कमलेश निरंजन, विनोद गुप्ता, संध्या श्रीवास्तव, रामसनेही राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Leave a comment