
* जेसीबी से धधकती भट्ठियां तहस नहस कराईं, दो लोग गिरफ्तार, पांच बाईकें भी बरामद
* पुलिस के साथ पीएसी भी रही अभियान में शामिल
कोंच। आज दोपहर कोतवाली पुलिस ने अबैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरा पर रेड मारी जिसमें कम से कम पांच हजार लिटर लहन जो गड्ढों में भरा था, को जेसीबी से नष्टï करा दिया गया, पांच सौ लिटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर कबूतरा महिलाओं ने काफी ड्रामा किया और रोना पीटना मचा दिया तब पुलिस ने कड़ा रुख दिखाते हुये महिला पुलिस की मदद से उन्हें डपटवाया।

एसपी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर कोंच में संगठित अपराधों पर लगाम कसने की पहली कड़ी के रूप में शनिवार को अबैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया। कोतवाल दिनेशकुमार द्विवेदी की अगुवाई में एसएसआई अजयकुमार सिंह, सागर चौकी प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, सुरही चौकी इंचार्ज संजीव यादव, मंडी चौकी प्रभारी उदयपाल सिंह, खेड़ा चौकी प्रभारी जयवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल व पीएसी ने महेशपुरा रोउ स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया।

पहली बार डेरों पर कबूतरा पुरुष देखे गये जो पुलिस की गाडिय़ां देख कर भागे लेकिन दूसरी पुलिस पार्टी ने दूसरी ओर से तगड़ी घेराबंदी कर रखी थी जिसके चलते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को वहां धधकती भट्ठियां मिलीं जिन्हें जेसीबी की मदद से तहस नहस करा दिया गया। गड्ढों में सड़ रहा तकरीबन पांच हजार लिटर लहन भी नष्टï करा दिया गया। पुलिस ने जब अपनी खोजी नजरें दौड़ाईं तो उसे विस्तृत एरिया में तकरीबन दस जरीकेन तैयार माल की मिल गईं। अनुमान के मुताबिक पांच सौ लिटर कच्ची शराब बरामद की गई है। इसके अलावा मौके पर मिलीं पांच बाईकें भी पुलिस कोतवाली उठा लाई है। अपने आदमी गिरफ्तार होते देख कबूतरा महिलायें फैल गईं और रोना पीटना शुरू कर दिया तब पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया और महिला सिपाही की मदद से उन्हें डपटवाया। पिछले दो महीने के दौरान की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी ने बताया है कि इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे, इलाके में इस तरह के अबैध कारोबार कतई नहीं चलने दिये जायेंगे। कुछ गांवों में भी अबैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल रहीं हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।






Leave a comment