उरई। महीने का तृतीय शनिवार होने के कारण आज सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी अलग-अलग थानों में पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने थाना सिरसाकलार का भ्रमण किया। इस दौरान शिकायत लेकर आये फरियादियों की बात उन्होंनंे खुद सुनी और समाधान के लिए पुलिस व लेखपालों को निर्देशित किया। बाद में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डायल-100 की गाड़ियों का निरीक्षण कर इसमें तैनात स्टाॅफ से वार्ता की।
उधर अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने आटा थाने में पहुंचकर मुकाम किया। इस दौरान उन्होेंनें थाने के अभिलेख जांचते हुए रजिस्टर 8 का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने 2016 बैच के सिपाहियों को बीट रजिस्टर भलीभांति मेनटेंन करने और अपनी बीट के गांवों में नियमित गश्त करने के आदेश दिये। उन्होंने अपने सामने ग्राम ददरी के एक राजस्व संबंधित मामले का निस्तारण भी कराया।






Leave a comment