cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। 17 दिसम्बर 2016/मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत भोजन मैन्यू के अनुसार बनाकर बच्चो को खिलाया जाये। इसके साथ ही बुधवार को दूध और सोमवार को फल वितरण भी नियमानुसार कराया जाये।
उक्त बात अपर जिलाधिकारी आरके सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रसोईयों का मानदेय उपलब्ध धनराशि से समय से किया जाये। जिसमे पाया गया कि रसोईयों का मानदेय अगस्त तक का पूर्ण भुगतान तथा सितम्बर माह का आंशिक भुगतान किया जा चुका है। खाद्यान की स्थिति ठीक पायी गई है खाद्यान पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध है समीक्षा बैठक में दूध/फल वितरण की स्थिति ठीक पायी गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में लाईट, पानी, सोलर लाईट, आरो सिस्टम, पंखो की व्यवस्था समुचित बताई गई।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुग्रीव बाबू एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts